पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
आसनसोल । आसनसोल में स्थित पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय में जिला शासक एस अरूण प्रसाद की अगुआई में एक बैठक का आयोजन किया गया। 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अभियान का नाम माइ वोट इज माई फ्यूचर पावर ऑफ वन वोट है। इसे लेकर जिला शासक कार्यालय में एक सर्व दलिय बैठक हुई। जिसमे टीएमसी की तरफ से प्रबोध राय उर्फ कैप्टन दा, कांग्रेस नेता सह नवनिर्वाचित पार्षद एसएम मुस्तफा, माकपा नेता तापस मुखर्जी, भाजपा के प्रमोद विश्वकर्मा, एनसीपी के पविंदर सिंह, आरएसपी, बीएसपी से भी नुमाइंदे उपस्थित थे। इस मौके पर एसएम मुस्तफा ने कहा कि 40 से 55 साल तक के मतदाता बार बार अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन असफल हो रहे हैं। साथ ही जिनको अपना पता बदलना पड़ा है, उनका नाम एक बूथ से दूसरे बूथ में स्थानांतरित नहीं हो रहा है और मतदाता सूची से उनका नाम कट जता है। वैसे लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए नियम को सरल करना होगा।
.