सामाजिक संस्था मानविक मुख ने किया अनीश हत्या मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
आसनसोल । सामाजिक संस्था मानविक मुख के तरफ से आसनसोल के रवींद्र भवन के सामने एक वर्कशॉप सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर आलिया विश्वविद्यालय के छात्र नेता अनीश खान की हत्या का विरोध किया गया। इस सभा के दौरान विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ साथ प्रोफेसर, शिक्षक और बुद्धिजीवी वर्ग के कई लोग उपस्थित थे। लोगों ने नुक्कड़ नाटक कविताओं के जरिए अनीश खान की हत्या का विरोध किया। इनका कहना था कि जिस तरह से अनीश खान की हत्या की गई है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। एक गणतांत्रिक देश में इस तरह से एक छात्र नेता की उसके ही घर में हत्या कर देना शर्मिंदगी का विषय है। इनकी मांग थी की दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सलाखों के पीछे डालना जरूरी है। ताकि आने वाले समय में इस तरह के घृणित कार्यों को करने से पहले लोग 10 बार सोचें। इस मौके पर अमितद्युति घोष, विकास गायन, आनंद दास, इफ्तिखार नायर, संपद गोप, तनुश्री राय और नाट्य कर्मी तापस बनर्जी उपस्थित थे।
.