कोल इंडिया में आगामी 28, 29 मार्च को हड़ताल को सफल करने के लिए बैठक
आसनसोल । आसनसोल के चेलीडंगाल स्थित सीएमएस (एआईटीयूसी) कार्यालय सीएमएस की कार्यकारणी कमेटी की एक बैठक हुई। जानकी साव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एआईटीयूसी नेता आरसी सिंह, शैलेंद्र सिंह, गुरुदास चक्रवर्ती, अखिलेश सिंह, जोगिंदर प्रसाद, विजय मंडल, शनिचर तुरी आदि उपस्थित थे। आर सी सिंह ने कहा कि आज की बैठक में आगामी 28 और 29 मार्च की हड़ताल को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि ज़्यादातर खदानों का निजीकरण हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ठेका मजदूरों के लिए समान कार्य के समान वेतन की पैरवी की। उन्होंने बताया कि ईसीएल से ज़्यादातर कर्मी कोल इंडिया के अन्य यूनिटों में जा रहें हैं और यहां या तो ठेका श्रमिक या फिर कंटिनिवस श्रमिकों के जरिए काम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भले ठेका श्रमिकों के जरिए काम लिया जाए लेकिन उनको भी यूनियन के मातहत रहना होगा। आर सी सिंह ने नए खदान बनाए जाने पर खदानों के आसपास रहने वालों को नौकरी देने की मांग की। वहीं उन्होंने कहा कि खदान प्रबंधन ने श्रमिकों के साथ विश्वासघात किया। कल्ला अस्पताल के एक धोबी की मौत हो गई थी। लेकिन उनके बेटे को मेडिकल अनफीट घोषित कर नौकरी नहीं दी गई। इसके खिलाफ 25 फ़रवरी से कल्ला अस्पताल में आमरण अनशन किया जाएगा।
.