वीरांगना सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से हुआ चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन
बर्नपुर । भरतपुर के बारो डांगा इलाके में वीरांगना सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष शर्मिला बनर्जी, उपाध्यक्ष सोना गांगुली, सचिव अरुंधति दे, कोषाध्यक्ष दीपा दत्ता, सहायक कोषाध्यक्ष पारोमिता चटर्जी, पार्षद सोना गुप्ता, सैयद इकबाल हुसैन आदि उपस्थित थे। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष शर्मिला बनर्जी ने कहा कि बीते 6 महीने से यहां बच्चों को चित्रकारी सिखाया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों की माताओं को सिलाई सहित अन्य हस्तकला में पारंगत किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इससे पहले संस्था द्वारा बर्नपुर के प्रांतिक वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए आधार कार्ड की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि इस संस्था में जो महिलाएं है। वह अपने रोजमर्रा के कामों को पूरा कर फिर इस संस्था में आती है और सामाजिक कार्यों में संलिप्त होती है। उन्होंने कहा कि इस संस्था की शुरुआत भले काफी छोटे पैमाने पर हुई हो लेकिन उनकी इच्छा है यह संस्था काफी आगे जाए और लोगों और समाज के हित में काम करे। वही संस्था से जुड़े अन्य दो महिलाओं ने भी कहा कि आज यहां जो बच्चे पिछले 1 साल से चित्रकारी सीख रहे हैं और उनकी माताएं जो यहां सिलाई सहित अन्य हस्तकला सीख रही है। उनके लिए खाने-पीने का इंतजाम किया गया था।
.