आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच की ओर से जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरण
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 48 नंबर वार्ड स्थित बुधा इलाके के राम कन्हाई स्थान मंदिर परिसर में रविवार को आसनसोल हिन्दी जनकल्याण मंच की ओर से जरुरतमंदो के बीच कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया। राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक के हाथों कम्बल वितरित किया गया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद गुरुदास चटर्जी, संपा दा, भोला हेला, सामजसेवी पवन गुटगुटिया, अमर सिंह, रामाधार सिंह, शैलेंद्र सिंह, बलराम हेला, मनोज कुशवाहा, विश्वरूप दत्ताराय(किंग) आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से राज्य के लोगों के लिए 74 योजनाओं को चालू किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के पार्षद योजनाओं को घर घर पहुंचाने का काम करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देने के लिए एक योजना ली गई है। साथ ही आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच की तरफ से भी इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जो भी इसमें नाम लिखाना चाहते हैं वह पार्षद गुरुदास चटर्जी और संपा दां के पास नाम लिखा सकती है। उन्होंने कहा कि 20 तारीख को पोलो मैदान में इसका उद्घाटन होगा। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया।
.