पांडवेश्वर के विधायक ने सयानी घोष की कलाई पर बांधी चादी की राखी
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर विधानसभा अंतर्गत बंकोला में रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर तृणमूल कांग्रेस युवा प्रदेश अध्यक्ष सयानी घोष की कलाई पर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने चांदी का राखी बांधा। इस दौरान सायनी घोष ने कुछ दिनों पहले हत्या हुए तृणमूल कार्यकर्ता दिलीप तुरी के परिवार से मिलकर उनके परिवार को 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की।
वहीं सोनाली गिरी ओर उनके साथ भाजपा के 500 कर्मी सायनी घोष के हाथों से तृणमूल कांग्रेस के झंडा थाम कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये। इस दौरान आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, तृणमूल प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु, युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कौसिक मंडल, मदन बाउरी, सुरोजित मुखर्जी आदि तृणमूल कांग्रेस के विशिष्ट नेतागण उपस्थित रहे।
पांडवेश्वर में सायनी घोष हुई पत्रकारों से रुबरु, कहा बुथ स्तर तक बनाना है पार्टी को मजबूत —-
प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार सायनी घोष पश्चिम बर्दवान जिले के दौरे पर आईं । इस क्रम में वह पांडवेश्वर में रुकी। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में सायनी घोष ने कहा कि पार्टी में हर कोई उनका सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी जिस तरह से संगठन का कायाकल्प कर रहे हैं। वह पार्टी के लिए काफी अच्छा है। तृणमूल युवा कांग्रेस की कमान संभालने की चुनौती के बारें मे पुछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि टीएमसी के युवा खुद में बहुत मजबूत हैं क्योंकि उनके सामने आदर्श के रुप में ममता बनर्जी और
अभिषेक बनर्जी हैं। उन्होंने कहा कि उनपर कोई दबाव नहीं है क्योंकि उनको जो संगठन मिला है वह अपने आप में इतनी मजबूत है कि उनके लिए यह काम काफी आसान है। सायनी घोष ने कहा कि आने वाले समय में उनका लक्ष्य रहेगा कि प्रशासन और पार्टी को कैसे एक बेहतर बंगाल के निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाए। युवा टीएमसी कार्यकर्ताओं के प्रति सायनी घोष ने कहा कि युवाओं को अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओ की सलाह के अनुसार काम करना होगा। ममता बनर्जी के निर्देश के अनुसार आम जनता के साथ रहना होगा। उनके सुख दुख को साझा करना होगा। उन्होंने कहा कि सबको दल के लिए काम करना होगा और बुथ स्तर तक संगठन को मजबूती प्रदान करनी होगी। उन्होंने बताया कि हर कार्यकर्ता को सक्रिय रहने की जरुरत है।