चिरेका उत्पादित रिकॉर्ड 432वां रेलइंजन को महाप्रबंधक ने किया देश सेवा को समर्पित
चित्तरंजन । विश्व में सबसे अधिक विद्युत रेलइंजन निर्माण का कीर्तिमान रचने वाला चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) ने रेलइंजन निर्माण के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए किसी भी वित्तीय वर्ष 2021-22 में अपने 431 रेलइंजन उत्पादन के रिकॉर्ड को पार करते हुए चालू वित्तीय वर्ष मेंरिकॉर्ड 432वां रेलइंजन (डब्लूएजी 9 एचसी 33466) का उत्पादन कर एक और इतिहास रचा है। चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्पादित इस रेलइंजन को लोको साइडिंग से आज 28 फरवरी 2022 को सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका ने हरी झंडी दिखाकर देश सेवा को समर्पित किया। आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित 258 कार्य दिवसों में 432वें रेलइंजन का निर्माण अबतक चिरेका के इतिहास में सर्वाधिक रेल इंजन उत्पादन का प्रदर्शन है। यह प्रदर्शन वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में 34 कार्य दिवस कम है। वहीं किसी भी फरवरी माह की तुलना में चिरेका द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 फरवरी माह में 50 रेलइंजन उत्पादन की सफलता भी एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इन उपलब्धि के लिए सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक ने चिरेका टीम को उनके समर्पण, प्रतिबद्धता और उत्पादन प्रगति के लिए बधाई दी है। ज्ञातव्य हो कि उत्पादन की रफ़्तार को बनाए रखने के पीछे महाप्रबंधक महोदय की कार्य योजना, प्रेरणा शक्ति एवं कुशल नेतृत्व का बहुमूल्य योगदान है। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2021-22 में यह सफलता भारतीय रेल के विद्युत रेलइंजन निर्माण के मानचित्र पर चिरेका को सफलता के शिखर पर स्थापित करने में सफल होगा।
.