दानिश अजीज ने तृणमूल पर लगाया अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप
कोलकाता । पश्चिम बर्दवान एआईएमआईएम नेता दानिश अजीज कोलकाता पहुंचे वहां उन्होंने आलिया विश्वविद्यालय के छात्र अनीश खान की मौत के लिए सीधे तौर पर तृणमूल को जिम्मेदार ठहराते हुए ममता विरोधी नारे लगाए। दानिश अजीज ने कहा कि जब रिजवानुर रहमान की हत्या हुई थी। तब तृणमूल कांग्रेस राज्य सरकार की सीट पर भरोसा नहीं था और वह सीबीआई जांच की मांग कर रही थी। लेकिन आज जब अनीश खान का परिवार ही सीबीआई जांच की मांग कर रहा है तो तृणमूल सीबीआई जांच से बच रही है। इसकी एक ही वजह है कि प्रशासन ने अनीश खान की हत्या की है और वह इस सत्य को सामने आने नहीं देना चाहती है। दानिश अजीज ने तृणमूल को अल्पसंख्यक, एससी/एसटी, ओबीसी विरोधी करार दिया। दानिश अजीज ने तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अल्पसंख्यकों का वोट तो चाहती है लेकिन अल्पसंख्यकों को इंसाफ नहीं दिलाना चाहती। उन्होंने तृणमूल पर ही अल्पसंख्यकों के कत्ल का आरोप लगाया। वहीं मौके पर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे एआईएमआईएम के दर्जनों समर्थकों को गिरफ्तार किया।
.