महावीर स्थान मंदिर से धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान शिव की बाराती, हुई भव्य रुद्राभिषेक
आसनसोल । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल के जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर में भी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि मंगलवार की शाम को महावीर स्थान मंदिर से भगवान शिव की बारात निकली। जो की आरपीएफ मंदिर तक गई। वहां से बारात वापस महावीर स्थान मंदिर में लौटी। आरपीएफ के भी दर्जनों अधिकारी बारात के साथ महावीर स्थान मंदिर में आए। जहां उनकी खातिरदारी की गई। इसके बाद संध्या 7 बजे से रात 9 बजे तक हर पार्वती का विवाह संपन्न किया किया गया। रात्रि 10 बजे से रुद्राभिषेक शुरू किया गया। यह रुद्राभिषेक गंगाजल, एक सौ केजी दूध, गन्ने का रस, मौसंबी का रस, शहद सहित 11 चीजों से किया गया। इस पूरे आयोजन में मुख्य यजमान के रूप में निर्मल बजाज, पुनीत संतोरिया, अरविंद साव सपत्नी उपस्थित थे। इनके अलावा बाजार क्षेत्र के तकरीबन 500 महिलाएं भी पूजा में हिस्सा ली। अरुण शर्मा ने भगवान शिव से सभी शिल्पांचल वासियों के मंगल कामना की।
.