महाशिवरात्रि के मौके पर निकाली गई कलश यात्रा
रानीगंज । रानीगंज के चेताली काली मंदिर से महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी 108 कन्या द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर से निकलकर रानीगंज एनएसबी रोड स्कूल पाड़ा होते हुए रानीगंज के हटिया तालाब देवी मंदिर में आकर कलश मंदिर में स्थापित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित संतोष सिंह, प्रकाश राय, रजत रवानी, प्रियांन मंडल, राहुल सिंह, सूरज प्रसाद अन्य
स्थानीय लोग मौजूद थे। इस मौके पर कमेटी के सदस्य रजत रवानी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से महाशिवरात्रि का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 108 महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर चेताल काली मंदिर से यात्रा शुरू की जो कि कोलफील्ड मारवाड़ी हॉस्पिटल स्कूल पाड़ा मांगलिक भवन के रास्ते वापस मंदिर तक वापस आई। उन्होंने बताया कि
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मुख्य रूप से तीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इनमें से पहला कलश यात्रा, दूसरा शिव चर्चा, तीसरा कार्यक्रम रात में आयोजित होगा। वह है शिव पार्वती का विवाह। इस अवसर पर महादेव की बारात निकलेगी जो कि इस मोहल्ले में ही परिक्रमा कर वापस मंदिर पर आकर खत्म होगी। रात में सभी धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए शिव पार्वती का विवाह संपन्न होगा।
.