कालीपहाड़ी मोड़ के पास सायनी घोष का किया गया भव्य स्वागत
आसनसोल । राज्य के तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रविवार को सायनी घोष पश्चिम बर्दवान जिले के दौरे पर आईं है। आसनसोल के कालीपहाड़ी मोड़ के पास टीएमसी कार्यकर्ताओं ने सायनी घोष का भव्य स्वागत किया। उनको गुलदस्ता देकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर युवा तृणमूल कांग्रेस
जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह को सायानी घोष ने राखी बांधी। वहीं प्रमोद सिंह ने विद्या की देवी सरस्वती की मूर्ति भेंट स्वरूप दिया। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से राखी बंधन उत्सव मनाया गया। राहगीरों को राखी बांध कर मिठाई दिया गया। मौके पर निगम प्रशासकीय बोर्ड के उपाध्यक्ष मानस दास, युवा तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव बबिता दास, युवा तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष कौशिक मंडल, जिला महासचिव पिंटू गुप्ता, अभिनव मुखर्जी, किशन बाउरी, पप्पू सिंह ठकुरी, अभिनाश
सिंह, निकु सिंह, अमित सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। । इस मौके पर में सायनी घोष ने कहा कि यहां आकर उनको काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि वह इतने समर्थन से अभिभुत हैं और उम्मीद जताई कि आसनसोल के टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के सहयोग से टीएमसी को एक नयी उंचाई पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बैनर्जी और अभिषेक बैनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए टीएमसी के हर कार्यकर्ता को आम जनता के लिए काम करते रहना होगा।