पश्चिम बर्दवान जिला बंग जननी वाहिनी की नई कमेटी का हुआ गठन
आसनसोल । आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित तृणमूल भवन में पश्चिम बर्दवान जिला बंग जननी के नए जिला कमेटी का गठन किया गया। मौके पर नए पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमेन आमरनाथ चैटर्जी, भावी उपमेयर अभिजीत घटक सहित विभिन्न वार्डो के टीएमसी पार्षद उपस्थित थे। इनके अलावा बंग जननी वाहिनी की पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष अल्पना बैनर्जी, कार्यकारी
अध्यक्ष सी के रेशमा रामकृष्णन, लखी महतो, लखी घोष और रीना मुखर्जी भी उपस्थित थी। इन सबकी मौजूदगी में बिधान उपाध्याय, अमरनाथ चैटर्जी अभिजीत घटक ने संगठन के जिला के 16 ब्लाक और टाउन अध्यक्ष, सचिव, सहायक सचिव पदों के लिए चुने गए पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र दिया। इस मौके पर विधान उपाध्याय ने कहा कि ममता बनर्जी ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बंग जननी वाहिनी का गठन की है। इसके ज़रिए वह महिलाओं को स्वावलंबी बनाना चाहती हैं। वहीं अल्पना बैनर्जी ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि उन पर बहुत बड़ी ज़िमेदारी आई है। साथ ही यह समाज के लिए कुछ सार्थक करने का एक मौका भी है।