जितेंद्र तिवारी ने किया ट्वीट कहा जय पश्चिम बंगाल बोलने में क्यों आती है शर्म
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने एक ट्वीट किया। इसके माध्यम से उन्होंने कहा कि हम जयबांग्ला क्यों बोलेंगे। क्या जय पश्चिम बंगाल बोलने में शर्म आती है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने पड़ोसी देश बांग्लादेश के सरकारी गजट के एक तस्वीर भी ट्वीट की। इसमें बांग्लादेश के ज्वाइंट सेक्रेट्री शफीउल अजीम के 2 मार्च 2022 के बांग्लादेश गैजेट की एक तस्वीर को ट्वीट किया। जिसमें पीए साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि जय बांग्ला बांग्लादेश का आधिकारिक स्लोगन होगा और बांग्लादेश के हर सरकारी कार्यक्रम वक्तव्य के अंत में सरकारी अधिकारी का एक दूसरे को
जयबांग्ला बोलकर संबोधन करेंगे। इतना ही नहीं बांग्लादेश के सभी शिक्षण प्रतिष्ठानों में भी हर समावेश के बाद शिक्षक और अन्य कर्माचारी एक दूसरे को जयबांग्ला बोल कर संबोधित करेंगे। जितेंद्र तिवारी ने इस क्षेत्र की तस्वीर ट्वीट करके यह सवाल पूछा है कि जब जयबांग्ला पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश का आधिकारिक स्लोगन है तो उसे पश्चिम बंगाल में इस्तेमाल क्यों किया जाए। उन्होंने जयबांग्ला की जगह जय पश्चिम बंगाल बोलने की पैरवी की।