मंत्री मलय घटक ने बीबी कालेज के नवनिर्मित कार्यो का किया उदघाटन
आसनसोल । बीबी कॉलेज के गवर्निंग बॉडी की बैठक में शिरकत करने शनिवार राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक पहुंचे। इस मौके पर आसनसोल बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु के अलावा गवर्निंग बॉडी के जंयती मल्लिक, नुरुल इस्लाम डॉ. अरविंद मिश्रा सहित अन्य सदस्य और कॉलेज के कर्मचारी उपस्थित थे। यहां गवर्निंग बॉडी की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इनमे हिंदी विभाग के छात्रों के लिए नए भवन के निर्माण इसके साथ ही पुस्तकालय के निर्माण पर चर्चा हुई। वहीं कालेज में सोशियोलॉजी, लाइब्रेरी, इन्फॉर्मेशन साइंस, एमसीए जैसे नए विभागों में पठन पाठन को लेकर भी चर्चा हुई। मंत्री ने कॉलेज परिसर के अंदर ढलाई रास्ता का उदघाटन किया। साथ ही नवनिर्मित सेंट्रलाइज्ड कंप्यूटर लेबोरेटरी और कैंटीन का भी उदघाटन किया। इस मौके पर मलय घटक ने कहा कि आज बीवी कॉलेज के गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई जहां कई अहम फैसले लिए गए। यह एक नियमित प्रक्रिया है जिसके जरिए राज्य सरकार प्रदेश में उच्च शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश में लगी रहती है।