आसनसोल दुर्गापुर पुलिस अधिकारियों ने साइबर अपराध रोकने को लेकर पर जागरूकता शिविर लगाया
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम की ओर से साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर बैंक अधिकारी, जेव्लारी एवं पेट्रोल पंप के अधिकारियों को लेकर एक जागरूकता बैठक की। इस बैठक में साइबर सेल के अधिकारियों ने बैंक अधिकारियों को बैंक में हुए किसी भी धांधली की तुरंत और विस्तृत जानकारी पुलिस को देने की अपील की। इनका कहना था कि आजकल पहले की तरह सुरंग बनाकर चोरी नहीं होती। आजकल तकनीक के सहारे अपराधी घर बैठकर ही अपरध को अंजाम देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक और तरह के साइबर अपराध को लेकर भी बात की। इनका कहना था कि कभी भी किसी अनजान नंबर से आए वीडियो काल को न उठाएं। इनका कहना था कि आजकल अनजान नंबर से वीडियो काल कर लोगों को ब्लैकमेल किया जता है। कोई लड़की किसी को वीडियो काल कर के सॉफ्टवेयर के सहारे सामने वाले को सेक्सोरटोशन करती है। वह भी लोक लाज के डर से पैसे देने को तैयार हो जाती हैं। लेकिन उन्होने बताया कि एकबार पैसे देने का सिलसिला शुरू हो जाए तो थमता नहीं है। इस मौके पर डीसी सेंट्रल डॉ. कुलदीप एसएस, डीसी डीडी सौभिक गुप्ता, एसीपी सेंट्रल मानवेन्द्र दास, आईसी अभिजीत चटर्जी सहित अन्य मौजूद थे।