रानीगंज में इंफोर्समेंट विभाग के छापामरी से हड़कंप, मिलवाटी सत्तू-बेसन बनाने का आरोप
रानीगंज । रानीगंज थाना अंतर्गत केजी लेन स्थित एक आटा चक्की में मिलावटी सत्तू और बेसन बनाने की खबर मिलने पर ईडी ने छापामारी की। इंफोर्समेंट विभाग के एक उच्च अधिकारी रानीगंज थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। छापामारी के दौरान लगभग 60-70 बोरा मिलावटी बेसन और सत्तू जब्त की। कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन और इंफोर्समेंट विभाग के अधिकारियों के अभियान में सहयोग के लिए खाद्य आपूर्ति निरीक्षक के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सामान के सैंपल लिया। उसी दिन एसीपी इंफोर्समेंट ब्रांच इप्शिता दत्ता ने कहा कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर इस विशेष ऑपरेशन को अंजाम दिया था। इंफोर्समेंट विभाग की एक विशेष टीम ने बाजार में इन मिलावटी सामग्री की आपूर्ति की जांच शुरू कर दी है। इस विशेष अभियान के दौरान इंफोर्समेंट विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है।