अंडाल थाना पुलिस हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार
अंडाल । अंडाल थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल द्वारा लगातार ऐसे कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है जिससे अपराधी बेहद सहमें हुए हैं। एक के बाद एक मामलों में मेघनाथ मंडल के नेतृत्व में पुलिस को जो कामयाबी मिल रही है। उससे जनता के बीच पुलिस को लेकर एक बेहद सकारात्मक छवि बनती जा रही है। इसी कड़ी में अंडाल थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल के नेतृत्व में पुलिस को राजेश कुमार तांती नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। यह काजोड़ा के मधुसुदनपुर कोलियरी का निवासी है। बताया जा रहा है कि 3 जनवरी को पुलिस को जानकारी मिली कि राजेश के पास अवैध रूप से हथियार है। इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए 9 जनवरी को पुलिस द्वारा 2 बजे राजेश के घर पर छापा मारा गया। तलाशी में राजेश के घर से एक देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करने के उपरांत आर्म्स एक्ट के तहत राजेश को गिरफ्तार किया गया। उसे दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां उसके 5 दिनों के पुलिस रिमांड की मांग की गई।