जितेंद्र तिवारी बने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में पार्टी के कन्वेनर
आसनसोल । 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में मतदान होगा। उससे पहले सभी पार्टियों की तरफ से तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। भाजपा की तरफ से आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल प्रतिद्वंदिता करेगी। आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा है कि उन्होंने जितेंद्र तिवारी को आने वाले चुनाव के मद्देनजर आसनसोल लोकसभा क्षेत्र का कन्वेनर घोषित किया। वहीं कृष्णेंदु मुखर्जी को को-कन्वेनर, लक्ष्मण घोरुई को कैंपेन कमेटी का इनचार्ज तो वही डॉ. अजय पोद्दार को कैंपेन कमेटी का को इंचार्ज नियुक्त किया गया है।