ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का हुआ बीजीएम
आसनसोल । आसनसोल के धादका स्थित एक हॉल में रविवार ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन आसनसोल डिविजन का बीजीएम का सफल आयोजन किया गया। संगठन के सेक्रेटरी जेनरल एम एन प्रसाद मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इनके अलावा आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन सी डब्ल्यू सी ज्वाइंट सेक्रेटरी सीके सरकार, वर्किंग प्रेसिडेंट राम राज भगत, ईसीआर के जोनल सेक्रेटरी एके राउत, एसईआर के जोनल सेक्रेटरी एसपी सिंह भी उपस्थित थे। आज के बीजीएम के अवधेश प्रसाद को मंडल सचिव और आरपी शाह को मंडल अध्यक्ष बनाया गया। मुकेश कुमार को आसनसोल शाखा का सचिव और पीके सिंह को आसनसोल ब्रांच का अध्यक्ष चुना गया है। इस दौरान संगठन की महिला समिति का भी विस्तार किया गया।