कल्याणेश्वरी अतिथि निवास का हुआ आधिकारिक उद्घाटन, हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के मां कल्याणेश्वरी अतिथि निवास में सोमवार नगर निगम की तरफ से 34 वां बोर्ड मीटिंग हुई। इस मौके पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मां कल्याणेश्वरी अतिथि निवास में बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पार्षदों की तरफ से यह अनुरोध किया जाता है कि इस तरह से किसी एक पर्यटन स्थल पर बोर्ड मीटिंग हो जिससे कि पिकनिक का माहौल भी बने और बोर्ड मीटिंग का भी आयोजन किया जा सके। अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि पार्षदों को जानकारी होना चाहिए कि डीवीसी यहां से पानी नहीं छोड़ता है। जिसे पानी की कितनी समस्या होती है। इसके अलावा सेनेटरी विभाग, नेताजी जी जयंती किस तरह से की जाएगी, गणतंत्र दिवस कैसे पालन की जाएगी, गांधी जी की पुण्यतिथि कैसे पालन किया जाएगा। इसे लेकर चर्चा की गई। वहीं एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी ने कहा कि नगर निगम की तरफ से इस अतिथि निवास को बनाया गया है। यहां पर आसनसोल और आसपास के इलाकों से लोग आ सकते हैं और अपने घर में किसी आयोजन के लिए इस अतिथि निवास को किराए पर ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर किराया भी काफी कम है, जिससे कि निजी मैरिज हॉल में उंचे दर पर उन्हें किराया नहीं लेना पड़ेगा। वहीं उपमेयर वशिमुल हक ने कहा कि नगर निगम की तरफ से इस अतिथि निवास को बनाया गया है। यह अतिथि निवास दो मंजिला है। दूसरी मंजिल पर थोड़ा काम बाकी है। लेकिन पहली मंजिल को आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया और यहीं पर एक नीजी एजेंसी को साथ लेकर पीपीपी मॉडल पर इस आदित्य निवास को चलाया जाएगा। निजी एजेंसी द्वारा यहीं पर कार्यालय बनाया जाएगा। ताकि कोई भी यहां आकर अपने शुभ कार्यों के लिए इस अतिथि निवास को किराए पर ले सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक अतिथि निवास दीघा में बनाने की बात है।