शत्रुघ्न सिन्हा की जनसभा में 400 से अधिक भाजपा नेता और कार्यकर्ता तृणमूल में हुए शामिल ? गेरुआ शिविर ने कहा ‘नाटक’
कोलकाता । उपचुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल में भाजपा खेमे में बड़ी दरार कर दी है। तृणमूल शिविर सूत्रों के अनुसार पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की जनसभा में शनिवार को 400 से अधिक भाजपा नेता और कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। सारा ड्रामा अपने ही लोगों को मंच पर रखकर तृणमूल प्रचार कर रही है। बीजेपी ने किया पलटवार, आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, क्या किसी प्रधानमंत्री के पास ऐसी भाषा होनी चाहिए? एक बार फिर एक महिला सीएम के बारे में! दीदी, ओ दीदी, दीदी, ओ दीदी। आप (प्रधानमंत्री) मजाक कर रहे हैं। इसके जवाब में बीजेपी प्रत्याशी अग्निमित्र पाल ने कहा, ”दीदी और दीदी- उषा उत्थुप का गाना भी है।” नड्डा, चड्ढा, बड्डा, गड्डा… मैं प्रधानमंत्री की कमर में रस्सी बांधूंगा। इन शब्दों को समझना बहुत सम्मान की बात है। पारा इंडेक्स का कहना है कि आसनसोल में रविवार को तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास था! लोकसभा उपचुनाव के आसपास बढ़ती दिख रही अंतिम चैत्र की तपिश! बाबुल ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है, आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल को उपचुनाव होंगे। तृणमूल उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार शाम पांडवेश्वर में जनसभा की। तृणमूल प्रत्याशी की उस चुनावी रैली में गेरुआ खेमे को तोड़े जाने की तस्वीर नजर आई थी। पांडवेश्वर मंडल के अध्यक्ष सहित कई लोग तृणमूल के झंडे लिए नजर आए। भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल होने वाले नेता गोपी मोदी ने विकास में शामिल होने के लिए तृणमूल से जुड़ने की बात कही। किसी को जबरन नहीं लाया गया। तृणमूल के सूत्रों ने दावा किया कि शनिवार को शत्रुघ्न सिन्हा की प्रचार रैली के दौरान 400 से अधिक भाजपा नेता और कार्यकर्ता घसफुल शिविर में शामिल हुए थे। हालांकि बीजेपी इसे मानने को तैयार नहीं है। पांडवेश्वर से तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि 400 से अधिक भाजपा नेता और समर्थक तृणमूल से जुड़े है। अग्निमित्र पाल ने कहा कि आसनसोल की बेटी के प्रति प्रेम को देखकर तृणमूल भयभीत हो गई है तो अब उन्होंने अपने ही लोगों को मंच पर खड़ा कर दिया है, झंडे पकड़े हुए हैं और कह रहे हैं कि 400 लोग शामिल हो गए हैं। आसनसोल के लोग तृणमूल की झूठ को जानते हैं। असल में पार्टी झूठ और भ्रष्टाचार पर चल रही है। जुबानी जंग के बीच रविवार को जमकर दुष्प्रचार हुआ।आसनसोल में चौमुखी लड़ाई होने की संभावना है। तृणमूल, भाजपा, कांग्रेस एवं माकपा कोई चुनाव प्रचार में किसी से कम नहीं है। वामपंथी पर्थ मुखर्जी ने बाराबनी में रोड शो किया। नियामतपुर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रसेनजीत पुईतांडी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जामुड़िया के गोबिंदनगर में गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पाल अपने मोबाइल फोन पर प्रधानमंत्री की बात सुनती हैं। इसके बाद उन्होंने निघा में रोड शो किया।