भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने कहा भाजपा के सभी पार्षद करेंगे कल की बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने कल नगर निगम की बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी पार्षद कल की बोर्ड मीटिंग में शामिल नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इस बोर्ड मीटिंग को बुलाने का अधिकार नगर निगम के कमिश्नर को है, जबकि इस बोर्ड मीटिंग को नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बुलाया है। उन्होंने इसे पश्चिम बंगाल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट के नियमों के विरुद्ध बताते हुए कहा कि इस बाबत उन्होंने नगर निगम को एक चिट्ठी लिखी थी। लेकिन देखा जा रहा है कि उनकी आपत्ती को नजरअंदाज करते हुए चेयरमैन द्वारा आहूत बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बैठक पूरी तरह से गैरकानूनी और असंवैधानिक है। इसलिए भाजपा का कोई भी पार्षद इस बैठक में शामिल नहीं होगा।