2 साल बाद आसनसोल में निकली रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा, जय श्रीराम के नारों से गुंजा आसनसोल
आसनसोल । रविवार को आसनसोल के विभिन्न इलाकों में राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कोरोना काल के कारण बीते 2 साल शोभा यात्रा पर पाबंदी थी। लेकिन अब जबकि कोरोना का प्रकोप उतना नहीं है प्रशासन की तरफ से शोभायात्रा निकालने की अनुमति प्रदान की गई। रविवार को आसनसोल के विभिन्न अखाड़ों की तरफ से राम नवमी के अवसर पर भव्य जुलूस निकाले गए। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण के रूप में सजा कर भव्य रथ नुमा वाहनों में नगर परिक्रमा कराई गई। इस दौरान श्रद्धालुओं का हुजूम देखा गया। यह श्रद्धालु भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े यहां ढोल नगाड़े और गाजे-बाजे का भी इंतजाम किया गया था। भक्त और श्रद्धालु भगवान राम के गीतों पर झूमते नाचते गाते आगे बढ़े। सभी के होठों पर भगवान श्रीराम के जयकारे थे। दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के कड़े और चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। इन दिनों चुनाव का माहौल है। 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं। ऐसी स्थिति में प्रशासन की तरफ से सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती गई थी। वही विभिन्न सेवा समितियो की ओर से जीटी रोड पर सेवा शिविर लगाए गए थे। शिविर की तरफ से ठंडा पानी और शरबत का इंतजाम रखा गया था। जिससे इस प्रचंड गर्मी में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शोभायात्रा में राज्य के कानून व लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक, प्रदेश तृणमूल सचिव वी शिवदासन दासु, निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक सहित अन्य नेताएं शामिल हुए। शिविर की ओर से सभी को सम्मानित किया गया।
वहीं राम नवमी के शोभायात्रा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार, भजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल सहित भाजपा ने नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए।