भगवान शिव की पूजा गाजन उत्सव का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के सबसे प्राचीन शिव मंदिर में बुधवार भगवान शिव की पूजा गाजन उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां विशेष धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इस संदर्भ में श्रीश्री नीलकंठेश्वर देवोत्तरर ट्रस्ट के अध्यक्ष सचिन राय ने कहा कि यहां पिछले 5 दिनों से धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। यह आसनसोल का सबसे प्राचीन शिव मंदिर है और इस साल गाजन उत्सव
का यह 327वां साल है। सचिन राय ने आगे कहा कि आसनसोल के प्रतिष्ठाता नकड़ी रामकृष्ण राय इस पूजा की शुरुआत की थी जिसको आज भी पारंपरिक रूप से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज कई भक्त
अपनी मन्नत पूरी करने के लिए यहां पहुंचेंगे। इनमें महिला भक्तों की संख्या भी दिन-पर-दिन बढ़ रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल की जो धरोहर रही है। जात्रा उसका भी यहां पर आयोजन किया जाता है। छात्र संघ सुभाष समिति द्वारा इसका आयोजन किया जाता है।