मंगलपुर ब्रिज के पास हुई सड़क दुर्घटना में दो की मौत
रानीगंज । ईसीएल का सामान ले जा रहे एक डंपर के रानीगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार दोपहर पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। पता चला है कि इस दिन ईसीएल के सोदपुर वर्कसाप से बांकोला क्षेत्र के कुमारडीही कोलियरी के रास्ते में मंगलपुर औद्योगिक तालुक के
पास श्याम एग्रो कंपनी के सामने ढलान वाली सड़क पर डंपर ने नियंत्रण खो दिया और डंपर अचानक पलट गया। इस घटना में डंपर में सवार 11 लोगों में से दो की मौत हो गई। बाकी को गंभीर हालत में रानीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चारों की हालत नाजुक होने पर उन्हें दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।