श्रीश्याम एग्रो बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर को मिला इंडिया एसएमई100 पुरस्कार
रानीगंज । श्रीश्याम एग्रो बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रोहित खेतान और अजय अग्रवाल ने दिल्ली के ताज पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय एमएसएमई मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा के हाथों
इंडिया एसएमई100 पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर एमएसएमई विभाग के सचिव आईएएस ऑफिसर बीबी स्वाइन, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे भी मौके पर मौजूद थे । कंपनी को इस पुरस्कार के मिलने से इस संस्थान से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों में बेहद खुशी है।
इस संबंध में रोहित खेतान ने कहा कि यह उपलब्धि कंपनी से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की मेहनत का फल है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से उनको आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।