Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

इस्माइल क्षेत्र के होम्योपैथिक कॉलेज के पास चोरों ने एक घर से लाखों रुपये की चोरी

बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत इस्माइल क्षेत्र के होम्योपैथिक कॉलेज के पास चोरों ने एक घर को अपना निशाना बना लिया और सोने के गहने और नकद मिलाकर लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया। इस संदर्भ में प्रसेनजीत कर ने बताया कि उनकी तबीयत खराब थी इसलिए वह अपने कमरे में नहीं अपने

माता-पिता के कमरे में सो रहे थे। उनको अंदेशा है कि अपराधियों ने खिड़की से इस चीज को देखा होगा और इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि उनके पिता रोज सुबह 4 बजे फूल तोड़ने जाते हैं गुरुवार को भी फूल तोड़ने गए थे। चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए अलमारी में रखें सोने के गहने और नकद पर हाथ साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि जाते हुए अपराधी गहनों के डिब्बे घर के कुए के पास फेंककर चले गए। उन्होंने बताया कि पुलिस को खबर देते ही पुलिस की टीम पहुंच गई। हर मामले की जांच शुरू कर दी वहीं

प्रसेनजीत की मां ने कहा कि उनके पति रोजाना सुबह 4 बजे फूल तोड़ने जाते हैं लेकिन उतनी सुबह वह घर के लोगों को जगाते नहीं हैं। गुरुवार सुबह भी गए थे जब लौटकर वापस आए तो देखा कि बरामदे का दरवाजा खुला हुआ है। बरामदे का दरवाजा खुला देखकर उन्होंने पूछा कि दरवाजा खुला क्यों है। तब पता चला कि घर में चोरी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *