श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर निकाली गई हनुमान ध्वजा शोभायात्रा
आसनसोल । हर साल की तरह इस साल भी श्रीश्री 1008 संकट मोचन सिद्ध पीठ महावीर स्थान मंदिर की तरफ से श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शुक्रवार की शाम को गाजे बाजे के साथ हनुमान ध्वजा यात्रा निकाली गई जो आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित महावीर स्थान मंदिर से निकल कर राहा लेन, एनएस रोड, हाटन रोड होते हुए महावीर स्थान मंदिर पर आकर समाप्त हुई।
हनुमान ध्वजा शोभायात्रा में 251 महिला और पुरुष हाथ में ध्वजा लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए। वहीं मंदिर के सदस्यों के साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। शुक्रवार को ही संध्या 6बजे से अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ। अखंड रामायण पाठ में सैकड़ो महिला और पुरुष उपस्थित थे।