सांसद निशिकांत दुबे ने मधुपुर स्टेशन पर नए लिफ्ट का किया उदघाटन
आसनसोल । मधुपुर स्टेशन पर बने नए लिफ्ट का उदघाटन सांसद निशिकांत दुबे ने आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा की उपस्थिति में शुक्रवार को किया।
इस अवसर पर अपना वक्तव्य रखते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए मधुपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 3 और 4 के बीच नई लिफ्ट संस्थापित की गई है। इससे खास तौर पर वृद्धजन, दिव्यांगजन और महिला यात्रियों को आरामदायक और निर्बाध आवागमन में काफी लाभ मिलेगा। इस लिफ्ट के कारण यात्रियों को अपने सामान के साथ आवागमन करने में काफी सहूलियत होगी। यह लिफ्ट एक साथ एक समय में 13 व्यक्तियों को वहन कर सकती है। इस नए लिफ्ट के निर्माण में कुल 45 लाख (अनुमानित) की लागत राशि आई है। इससे पहले परमानंद शर्मा ने अपना स्वागत अभिभाषण दिया।