रोजा खोलने एवं आपसी भाईचारा को लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन
अंडाल । नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम संस्था की ओर से देर शाम को रमजान के महीने में चल रहे रोजा खोलने एवं आपसी भाईचारा को लेकर इफ्तार पार्टी का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम 15 करोना योद्धा शामिल थे। इसके अलावा इस कार्यक्रम के दौरान बहुत दिनों से अस्पताल में भर्ती पत्रकार ओमप्रकाश सिंह जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर वापस हो
इसके लिए कर प्रार्थना किया गया। रोजा रखने वाले लोगों ने दुआएं की इस मौके पर उखड़ा के जाने-माने उद्योगपति नरेश शर्मा, सेंटर प्वाइंट स्कूल के प्रधानाध्यापक मनोज शर्मा, उखड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी तारिक अहमद सिद्दीकी, उखड़ा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार कुमोद कांति राय एवं नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम के कानूनी सलाहकार चंदन बनर्जी, सदस्य जावेद इस्लाम, जिम्मी मेहरा आदि उपस्थित थे। इस मौके पर नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम के चेयरमैन सुमित बनर्जी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि उनकी संस्था में 15 लोग मुस्लिम समुदाय से हैं। सभी ने रोजा रखा है।
इन लोगों ने कोरोना महामारी के समय में अपनी जान की परवाह न कर के आम जनता की सेवा तन मन धन से किया है। इसके अलावा उनके इलाके के जाने-माने पत्रकार एवं हमारी संस्था की बहुत करीबी ओमप्रकाश सिंह जीवन और मृत्यु के बीच लड़ाई करके आज मृत्यु को मात देकर स्वस्थ की ओर बढ़ रहे हैं। बहुत जल्द अपने घर वापस आ जाएं इसके लेकर हम लोगों ने प्रार्थना किए एवं जो रोजेदार लोग थे। उन लोगों ने भी दुआ किया।