चिरकुंडा में अवैध कोयला खनन के कारण धंसी सड़क, 40-50 लोगों के दबे होने की आशंका
चिरकुंडा । झारखंड के धनबाद जिला स्थित बंगाल सीमा के पास झारखंड में बीसीसीएल के चांच विक्टोरिया क्षेत्र के चिरकुंडा थाना के डुमरिजोर इलाके में गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे अचानक सड़क धंस गई। निरसा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घटना घटी है। गांव की ओर जाने वाली कच्ची सड़क करीब 100 फीट धंस गई। पूरे क्षेत्र में 60 से 70 फीट गहरे गड्ढे भी बन गए हैं। मलबे से टिफिन, कई जोड़ी चप्पलें और कोयला पिकअप और ड्रॉप-ऑफ आइटम बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क धंसने से पहले यहां 40 से 50 लोग अवैध कोयला खदानों में कोयला निकालने के लिए उतरे थे। तभी सड़क समेत बड़ा इलाका धंस गया। उनका दावा है कि अवैध कोयला खनन के कारण धंसान की वजह से सभी जमीन में दब गए हैं। क्षेत्र में करीब 10 से 12 अवैध खनन के लिए कुएं हैं। अलग-अलग इलाकों से आने वाले लोग इस कुएं से उतरकर रोजाना जमीन से अवैध रूप से कोयला काटते हैं। खबर मिलने के बाद निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी इलाके में पहुंचे। हालांकि भूधंसान सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ, लेकिन चार घंटे बाद दोपहर करीब 12 बजे चिरकुंडा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में निरसा पुलिस के एसडीपीओ पीतांबर सिंह खरोयत पहुंचे। दोपहर में खबर मिलने के बाद चांच विक्टोरिया क्षेत्र के जीएम अपूर्वा दत्ता इलाके में पहुंचे। दोनों ने मौके पर खड़े होकर स्वीकार किया कि इलाके में अवैध कोयला खनन चल रहा है। इसलिए यह भूधंसान हुआ है। बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम शाम 5.30 बजे जेसीबी मशीन व अन्य सामान लेकर इलाके में पहुंची। समाचार लिखे जाने तक एक भी व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका है।