ईस्टर्न रेलवे स्कूल के अभिभावकों के साथ एआईएमआईएम, सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक आंदोलन करेंगे – दानिश अजीज
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष दानिश अजीज गुरुवार आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा से मिला। दानिश अजीज ने कहा कि गुरुवार सुबह से ईस्टर्न रेलवे स्कूल के सामने इस स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं। रेलवे द्वारा इन स्कूलों को बंद करने का नोटिस जारी किया है।
इसी के खिलाफ ही अभिभावक सड़कों पर उतर आए हैं।दानिश अजीज ने कहा कि इसी मुद्दे पर बात करने के लिए वह डीआरएम से मिलने आए थे। लेकिन यहां आकर उनको समझ में आया कि यह रेलवे मंत्रालय द्वारा फैसला लिया गया है कि अब रेल की ओर से स्कूल नहीं चलाया जाएगा। रेलवे का काम रेल चलना है। स्कूल चलना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक संस्थान का अपना सीएसआर फंड होता है। उस फंड से वह संस्थान आउस पास के क्षेत्र में स्कूल, अस्पताल सहित विभिन्न प्रकार की सामाजिक कार्य करता है। दानिश अजीज ने कहा कि अगर इन स्कूलों को बंद किया गया तो वह आसनसोल की आम जनता के साथ विरोध करेंगे। सड़कों पर उतरने के साथ रेलवे ट्रैक पर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि स्कूलों को बंद करके केंद्र सरकार क्या आरएसएस की शाखाएं शुरू करना चाहती हैं।