भाजपा ने टीएमसी पर लगाया चुनाव बाद हिंसा का आरोप
कुल्टी । चुनाव बाद हिंसा का आरोप नियामतपुर में जान बचाकर भाग आया भाजपा परिवार, पार्टी कार्यालय में लगाई मदद की गुहार। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के नतीजे 16 अप्रैल को घोषित हुए थे। जब तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा जीत गए थे और फिर उनके घर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। यह आरोप परेश धीवर ने लगाया। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार किया है। भाजपा कार्यकर्ता परेश धीवर ने कहा कि चुनाव परिणाम घोषित होने के दिन तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनके घर में तोड़फोड़ की और वह किसी तरह अपने परिवार के साथ भाग निकले। उन्होंने अब कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर इलाके में एक रिश्तेदार के घर शरण ली है और गुरुवार रात नियामतपुर केंद्रीय भाजपा कार्यालय ने सभी घटनाओं की सूचना भाजपा राज्य समिति के सदस्य विवेकानंद भट्टाचार्य को दी। इस बाबत भाजपा नेता विवेकानंद भट्टाचार्य ने कहा कि बाराबनी में भाजपा नेतृत्व और आसनसोल दक्षिण विधायक अग्निमित्र पाल को घटना की सूचना दे दी गई है। ताकि उनका पुनर्वास किया जा सके ।