लोको रनिंग स्टाफ के साथ अमानवीय व्यवहार और अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
आसनसोल। आसनसोल रेलवे स्टेशन के 7 नंबर प्लेटफार्म के पास स्थित रेलवे गार्ड और लॉबी कार्यालय परिसर में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के डिविजनल सेक्रेट्री अवधेश प्रसाद, जॉइंट सेक्रेट्री आरके सिंह, रंधीर कुमार, मुकेश कुमार सहित सैकड़ो सद्स्य मौजूद थे। वहीं प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के शाखा अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे लोको रनिंग स्टाफ के सीएलआई का फॉरमेशन बंद रखा गया है। इसे अविलंब चालू करना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि लोको रनिंग स्टाफ को 36 घंटा से ज्यादा ड्यूटी कराना संरक्षा के विरुद्ध है। यह दुर्घटना को बुलावा देने लायक है। रनिंग लोको स्टाफ के साथ अमानवीय व्यवहार और अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया। कुछ सीनियर ऑफिसर मनमानी तरीके से आवश्यकता से ज्यादा ड्यूटी करा रहे हैं। जो एक लोको रनिंग स्टाफ के लिए अच्छी बात नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि एक रनिंग रूम को अवॉइड करने के बाद मुख्यालय क्रॉस कराकर ट्रैन चलना बंद करना होगा।