दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाए जाने को लेकर आसनसोल में शुरू हुआ ट्वीट द्वंद
आसनसोल । बुलडोजर दिल्ली के जहांगीरपुरी में चला लेकिन उसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दी। आसनसोल भी इससे अछुता नहीं रहा। आसनसोल के नवनिर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक ट्वीट कर दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाने के घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वहां बुलडोजर चलाया गया और सैकड़ों लोगों के घरों को तबाह कर दिया गया, वह निंदनीय है। उन्होंने सवाल किया। क्या बुलडोजर ही नए एकतरफा भारत का नया प्रतीक बन गया है। इसके जवाब में भाजपा नेता और आसनसोल के पूर्व मेंयर जितेंद्र तिवारी ने पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रेलपार में आसनसोल नगर निगम द्वारा 4 महीने पहले ही इस तरह का एक अभियान चलाया गया था। जहां कई घरों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया था। जितेंद्र तिवारी ने शत्रुघ्न सिन्हा को याद दिलाते हुए कहा कि भले 4 महीने बीत गए हो लेकिन अभी भी उस घटना की निंदा करने के लिए देर नहीं हुई है। दरअसल दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाने की घटना अब से दिल्ली तक सीमित नहीं रही। यह पूरे भारत में अब एक राजनीतिक मसला बन गया है। आपको बता दें कि आसनसोल नगर निगम चुनाव से पहले आसनसोल नगर निगम द्वारा भी शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए इसी तरह के अभियान चलाए गए थे। जितेंद्र तिवारी ने उन्हीं अभियानों में से एक अभियान का हवाला दिया जो कि रेलपार में चलाया गया था। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी द्वारा टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट के जवाब में आसनसोल के अल्पसंख्यक बहुल रेलपार इलाके में चलाए गए अभियान का हवाला दिए जाने के अंतर्निहित अर्थ कुछ और ही है।