आसनसोल में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का अनुरोध
आसनसोल । आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं सचिव शम्भु नाथ झा ने बीते 20 अप्रैल को कलकत्ता में हुए बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलकर उन्हें लिखित रूप में आसनसोल में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का अनुरोध किया है। जिसके लिए चेम्बर हर प्रकार का सहयोग करने का प्रस्ताव दिया है। अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि पश्चिमी बंगाल अब उद्धमियों के लिए उपयुक्त राज्य बन गया है। जिस तरह से राज्य सरकार उद्धमियों के लिए तत्पर है, शायद हो कोई राज्य सरकार होगी। दोनों ने आशा व्यक्त की है कि जल्द ही कुछ उद्धमी आसनसोल चेम्बर आकर उनलोगों के साथ बैठक करेंगे। दोनों ने कहा आने वाला वर्ष आसनसोल के लिए सुनहरा वर्ष होगा। आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के तरफ से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ साथ मैजिक मेन मंत्री मलय घटक का आभार प्रकट किया।