आसनसोल के रहने वाले अपूर्व दत्ता ने हासिल की अपूर्व सफलता
आसनसोल । आसनसोल मोहिशिला निवासी कक्षा 10 के छात्र अपूर्व दत्ता का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। उन्होंने एक चाक पेंसिल पर 32 चेन बनाया। इसके लिए उनको इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। हमने इस संदर्भ में अपूर्व दत्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को उन्होंने अपने प्रोजेक्ट को इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड्स के लिए भेजा था। 20 दिन बाद वहां से जवाब आया कि उनके द्वारा अपूर्व के प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान की गई हैं और उनको सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
उन्होंने कहा कि इस स्वीकृति से उनको बहुत खुशी मिल रही है। 2 साल पहले जब उन्होंने यह काम शुरू किया था। तभी से उनकी इच्छा थी कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उनका नाम दर्ज हो और आज उनका सपना साकार होने से वह बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह इस तरह के और भी कई कलाकृतियों को बनाते रहते हैं। आगे चलकर वह चाहते हैं कि उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो। वहीं उनके पिता भुवनेश्वर दत्ता ने कहा कि वह अपने बेटे की सफलता से बहुत खुश है।
उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को एक चाक पर 32 चेन बनाते हुए अपूर्व का एक वीडियो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भेजा गया था। 20 दिन बाद वहां से जवाब आया कि अपूर्व के इस कलाकृति को उनकी तरफ से स्वीकृति प्रदान की गई। भुवनेश्वर ने कहा कि वह अपने बेटे की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। क्योंकि उनके बेटे ने किसी से कोई प्रशिक्षण नहीं लिया। उसने जो भी किया अपने मन से किया ऐसे में उसकी सफलता पर बेहद खुश हैं। आपको बता दें कि भुवनेश्वर एक सोने की दुकान में काम करते हैं और अपने बेटे की इस प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्प है।