ट्रक में लदे कोयले में लगी आग, अफरा तफरी
कुल्टी । कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी स्थित एनएच 2 पर हजारीबाग से आ रहे आयरन एस्टीम कोयला से लदे ट्रक में अचानक आग लग जाने से अफरा तफ़री का माहौल बन गया। ट्रक चालक की सूझबूझ और चौरंगी फाड़ी के आईसी के सक्रीयता से आसनसोल फायर ब्रिगेड को बुलाकर कोयले में लगी आग को भुझाया गया। घटना के बारे में बताया गया कि रविवार रात लगभग साढ़े दस बजे कोयले से लदा ट्रक हजारीबाग से दुर्गापुर जा रहा था। अचानक ही कोयले में आग लग जाने से ट्रक चालक ने हाइवे के किनारे ट्रैक को खड़ा कर दिया। ये कोयले की खासियत यह है कि ज्यादा गर्मी होने से इस में खुद ब खुद ही आग लग जाती है। चौरंगी पुलिस की पेट्रोल पार्टी हाइवे में गश्त करने के दौरान ट्रक चालक ने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस कि सक्रिय भूमिका ने तुरंत ही आसनसोल फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग में काबू पा लिया। चौरंगी पुलिस फाड़ी के आईसी ने फायर ब्रिगेड के आग बुझाने तक खड़े रहे और पूरी तरह आग बुझने के बाद ट्रक चालक के सभी कागजात को देख ट्रक को जाने दे दिया। पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ ट्रक चालक के समन्वय प्रयास से बड़ा दुर्घटना टल गया।