मृत ससुर एवं दामाद के परिजनों से मिले मंत्री मलय घटक, मदद का दिया आश्वासन
जामुड़िया । जेमारी ग्राम पंचायत अन्तर्गत चलबलपुर ग्राम के पास स्थित सोलर प्लांट इलाके के एक परित्यक्त खदान से ससुर एवं दामाद का रहस्मय ढंग से शव मिलने की घटना को लेकर तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक गुप्त शनिवार को परिजनों से मिले एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं रविवार को राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने मृतकों के परिजनों से मिले। उन्होंने ने भी हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा होगा। वहीं परिजनों ने उक्त दोनों की हत्या होने का आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग की। सनद रहे कि बीते गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर रानीगंज थाना क्षेत्र के निमचा फाड़ी पुलिस ने चलबलपुर क्षेत्र के सोलर प्लांट परियोजना के पास में पड़े परित्यक्त खदान से ससुर एवं दामाद का शव एक साथ बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। मृतकों की पहचान चापुई दो नंबर बालू बंकर निवासी 42 वर्षीय बिपिन भुइयां और 21 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। मंत्री मलय घटक के साथ जिला परिषद के सभादिपति सुभद्रा बाउरी, पूर्व जिला परिषद के सभादिपति विश्वनाथ बाउरी, तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सिंटू भुइयां, विनोद नोनिया सहित अन्य मौजूद थे।