रेलवे के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
आसनसोल । रेलवे के स्कूलों को बंद करने के फैसले के खिलाफ मंगलवार कांग्रेस की तरफ से जीटी रोड के किनारे स्थित ईस्टर्न रेलवे स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। इस संदर्भ में कांग्रेस नेता प्रसेनजित पोइतन्डी ने बताया कि जिस तरह से इन स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है। इससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकार में चला गया है। इसके खिलाफ कांग्रेस पहले दिन से ही विरोध प्रदर्शन करती आ रही है। जब तक इस फैसले को बदला नहीं जाएगा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस फैसले के खिलाफ लोगों से हस्ताक्षर लेकर इनको कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी के पास भेजा जाएगा। इसके उपरांत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष इसे प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे। रेलवे के इस फैसले को बदलने को कहेंगे। इस मौके पूर्व पार्षद अशोक राय, शाह आलम, मो. शाकिर, राजेश दत्ता, बप्पा मजूमदार, अनिक चाकलादार सहित अन्य मौजूद थे।