लायंस क्लब ऑफआसनसोल मेगा सिटी ने राहगीरों में बांटी ठंडे पानी की बोतलें
आसनसोल । इस साल तीव्र गर्मी के कारण मार्च और अप्रैल महीने में ही लोगों की हालत खराब हो गई है। जरुरत के काम से बाहर निकलने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे राहगीरों को राहत पहुंचाने के मकसद से लायंस क्लब ऑफ आसनसोल मेगा सिटी की तरफ से आसनसोल के महावीर स्थान मंदिर के सामने मिनरल वाटर की बोतलें बांटी गयी। इस मौके पर लायंस क्लब ऑफ आसनसोल मेगा सिटी अध्यक्ष मनोज साहा ने कहा की संगठन की तरफ से इस तरह के कार्यक्रम हर साल किए जाते हैं। इस साल भी इस गर्मी को देखते हुए यह कार्यक्रम किया गया। राहगीरों के बीच 1200 मिनरल वाटर के बोतलें वितरण की गई। इस मौके निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, श्रवण अग्रवाल, संतोष दत्ता, तपन महता, वीरेन घोष, शुभम अग्रवाल, पिंटू गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।