ईस्टर्न रेलवे स्कूलों को बंद करने के खिलाफ बांग्ला पक्ष ने दिया एडीआरएम को ज्ञापन
आसनसोल । ईस्टर्न रेलवे के स्कूलों को बंद करने के खिलाफ मंगलवार को बांग्ला पक्ष की ओर से आसनसोल के डीआरएम को एक ज्ञापन सौंपने पहुंचे। डीआरएम की अनुपस्थिति में एडीआरएम एमके मीणा को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बांग्ला पक्ष के अध्यक्ष अक्षय बनर्जी के नेतृत्व में डीआरएम दफ्तर पहुंचे। लेकिन डीआरएम की
गैरमौजूदगी में एडीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया। इसके तहत इन स्कूलों को चालू रखने और बांग्ला माध्यम से पढ़ाई लिखाई करने की मांग की गई। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष अक्षय बनर्जी ने कहा कि जिस तरह से इन स्कूलों को बंद किया जा रहा है। वह नाकाबिले बर्दाश्त है। और इस तरह से किसी कभी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं
दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों को चालू रखना होगा और इनमें बांग्ला माध्यम से पढ़ाई लिखाई करनी होगी। इस मौके पर यहां अक्षय बनर्जी के अलावा करबी राय, दीपायन मुखर्जी, सम्राट कर आदि उपस्थित थे।