गर्मी के मद्देनजर नगर निगम की ओर से राहगीरों के लिए शुरू किया गया ठंडा पानी वितरण शिविर
आसनसोल । इस साल का प्रचंड गर्मी को देखते हुए नगर निगम की तरफ से राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए ठंडा पानी और बतासा वितरण का शिविर का उदघाटन नितिन सिंघानिया ने किया। बुधवार से यह कार्यक्रम शुरू किया गया। आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने खुद राहगीरों को पानी और बताशे दिए। मौके पर
उपमेयर वशिमूल हक, टीएमसी नेता रवि उल इस्लाम, निगम के वरिष्ठ अधिकारी बीरेन अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे। बुधवार से शुरू हुआ क्या अभियान गर्मी के मौसम में आगे भी जारी रहेगा। जिससे कि राहगीरों को थोड़ी राहत मिल सके। विदित हो कि पिछले साल में नगर निगम की तरफ से इस तरह का शिविर लगाया गया था।