57 नंबर वार्ड के सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं ने किया मेयर को सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के सत्तावन नंबर वार्ड अंतर्गत बड़तोड़िया हरी मंदिर इलाके की 13 महिलाओं ने मिलकर एक सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाया है। इन महिलाओं ने मेयर बिधान उपाध्याय से मुलाकात की और उनको सम्मानित किया। इसके साथ ही इन महिलाओं ने कहा कि उन्होंने एक सेल्फ हेल्प ग्रुप का गठन किया है और
इसके लिए उन्होंने मेयर से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ममता बनर्जी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रयास कर रही हैं। उससे प्रेरित होकर उन्होंने इस ग्रुप का निर्माण किया है। ताकि इलाके की महिलाओं का विकास हो सके इस मौके पर यहां सोमा माजी, रिमा दास, मौसमी लायक, ममता चक्रवर्ती, नीतू मंडल, सोमा मंडल आदि उपस्थित थी।