कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर ने मेयर को लिखा पत्र
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 28 नंबर वार्ड के कांग्रेसी पार्षद गुलाम सरवर ने बिधान उपाध्याय को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से एक घटना देखी जा रही है जो कि नगर निगम के लिहाज से सही नहीं है। उन्होंने कहा की मेयर बिधान उपाध्याय के बजाय कमिश्नर नितिन सिंघानिया ऐसे कई कार्य कर रहे हैं।जो उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आते, मेयर के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। उदाहरण के लिए उन्होंने बुधवार का हवाला दिया गुलाम सरवर ने कहा कि बुधवार को मेयर बिधान उपाध्याय अपने चेंबर में तकरीबन शाम 3 बजे तक थे। लेकिन उनके जाने के बाद ही नगर निगम द्वारा शुरू किए गए ठंडे पानी के शिविर का उदघाटन कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने किया। इतना ही नहीं कई बैठकें भी नितिन सिंघानिया कर रहे हैं जिनको मेयर को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुधवार को ठंडे पानी के शिविर का उदघाटन नितिन सिंघानिया ने किया बीते कई सालों से इस तरह के शिविर का उदघाटन आसनसोल नगर निगम के मेयर करते आ रहे हैं। गुलाम सरवर ने कहा कि एक पार्षद के रूप में यह सब देखकर वह व्यथित हैं और वह चाहते हैं कि मेयर के संदर्भ में कोई ठोस कदम उठाएं।