गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर की तरफ से मेयर को किया गया सम्मानित
आसनसोल । बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख समाज की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल ने मेयर बिधान उपाध्याय से मुलाकात की और उनको सम्मानित किया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर के महासचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर और सिख समाज की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त मेयर बिधान उपाध्याय से मुलाकात कर उनको सम्मानित किया और 30 अप्रैल को सिखों के दूसरे गुरु के प्रकाशोत्सव के मौके पर उनको बर्नपुर गुरुद्वारे में आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि निमंत्रण पाकर बिधान उपाध्याय ने आने की हामी भरी और कहा कि वह जरूर गुरुद्वारे आकर मत्था टेकेंगे और सिख समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे।