सभी हिंदुस्तानी भाई हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई मिल कर ईद मनाये और दुनिया को मोहब्बत का पैगाम दे – फिरोज खान (एफके)
आसनसोल । सभी हिंदुस्तानी भाई हिंदु, मुस्लिम, सिख, ईसाई मिलकर ईद मनाए और दुनिया को मोहब्बत का पैगाम दे। उक्त बातें सोशल एक्टिविटीज और बिजनेसमैन फिरोज खान (एफके) ने दी। पूरे देशवासियों को ईद का बहुत शुक्रिया शुभकामनाएं और मुबारकबाद देते हुए लोगों से अपील किया कि यह ईद का त्योहार पूरे देश का खुशी का नेशनल फेस्टिवल है। यह त्यौहार को सभी लोग खुशी भाईचारे शान और प्यार के साथ मिलजुल कर मनाएं। फिरोज खान (एफके) ने बताया कि हम लोग हिंदुस्तानी देश का हर त्यौहार चाहे वह दिवाली हो, ईद हो, दुर्गा पूजा, काली पूजा, गुरु नानक जयंती, क्रिसमस सभी त्योहार मिलकर मनाते हैं। यही हम लोगों की देश की एकता की पूरी दुनिया में पहचान है।
साथ ही साथ फिरोज खान ने बताया कि अगर कोई दो भाई में या दो पड़ोसी या फिर अपने एरिया का शहर के लोग के बच्चे में किसी तरह का भी नफरत या रंजीस का कोई भी बुराई हो जो कोई भी वजह से हो, आपस का बिजनेस किया इलेक्शन की वजह से हो तो ईद के त्योहार के मौके पर सभी नफरत और रंजीस की बात को भूल कर आपस में गले मिलकर सारे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, आपस में मिलकर ईद मनाए और पूरे दुनिया को मोहब्बत का पैगाम और मिसाल देते हुए बताएं यही हमारा हिंदुस्तान है और इसकी जैसे दुनिया में कोई देश नहीं है जहां इतने सारे धर्म के लोग एक साथ रहते हैं और हर त्यौहार एक साथ मनाते हैं।