2 दिनों से बिजली की आपूर्ति नहीं रहने से शीतला गांव के महिला और पुरुषों ने किया एनएच 2 जाम
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड के शीतला गांव में बीते 2 दिनों से बिजली नहीं है। भीषण गर्मी में बिजली न होने से यहां के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके विरोध में शुक्रवार को यहां के स्थानीय महिला और पुरुषों ने शीतला मोड़ के पास एनएच 2 को जाम कर दिया। इस संदर्भ में स्थानीय निवासी गोपाल बर्मन ने कहना है कि बीते 2 दिनों से शीतला गांव में बिजली नहीं है और इस गर्मी में ग्राम वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इनका कहना है कि कई ट्रांसफार्मर बदले गए लेकिन इनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। क्योंकि वह सारे पुराने ट्रांसफार्मर थे। इनका कहना है कि इसे पहले भी इस इलाके में इस तरह की समस्या हुई थी और इन्होंने बिजली विभाग को कई बार गुहार लगाई थी। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ आखिरकार मजबूरन उनको पथ अवरोध करना पड़ रहा है। इनकी मांग थी कि इनकी समस्या का समाधान हो और इलाके में बिजली की आपूर्ति ठीक की जाए। गोपाल बर्मन ने कहा कि अवरोध की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पथावरोध हटाने को कहा। उन्होंने आश्वासन दिया है कि बिजली की समस्या जल्द ठीक की जाएगी।