मुर्गासोल ईदगाह मैदान में अदा की गई ईद की नमाज
आसनसोल । आसनसोल के मुर्गासोल इलाके में स्थित ईदगाह मैदान में मंगलवार सुबह ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे। उन्होंने श्रद्धा पूर्वक ईद की नमाज अदा की। इस मौके पर राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक, घोषित डेप्युटी मेयर वसीम उल हक, पार्षद रणबीर सिंह उर्फ जीतू सिंह, मुर्गासोल ईदगाह वक्फ कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल जलील, ज्वाइंट सेक्रेट्री समीउद्दीन, रविउल इस्लाम, शाहिद परवेज, मोहम्मद अनिमुल्ला, मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद गुलाम, मोहम्मद शकील, इंद्राणी बागची, मनोज दास, संजय तिवारी, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर सहित और भी तमाम लोग मौजूद थे। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि कोलकाता को सिटी ऑफ जॉय कहा जाता है जबकि आसनसोल को सिटी ऑफ ब्रदरहुड ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर हर धर्म हर मजहब के लोग मिलजुल कर शांति के साथ रहते हैं और एक दूसरे के त्यौहार में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि ईदगाह कमेटी की तरफ से ईदगाह स्कूल में एक टेक्निकल कॉलेज बनाने की अपील की गई थी। लगातार हो रही चुनावों के कारण यह कार्य अब तक पूरा नहीं किया जा सका। लेकिन मंत्री ने आश्वासन दिया कि अब जबकि सभी चुनाव हो गए हैं। अब इस तरफ तेजी से कार्य किया जाएगा और बहुत जल्द टेक्निकल कॉलेज की मांग को भी पूरा कर लिया जाएगा।