बर्नपुर के न्यू टाउन मुस्लिम अंजुमन मैदान में अदा की गई ईद की नमाज
बर्नपुर । ईद के पवित्र मौके पर मंगलवार को पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की। बंगाल सहित शिल्पांचल के भी विभिन्न हिस्सों में श्रद्धालुओं ने खुशियों की ईद के इस त्यौहार को शिद्दत से मनाया और सुबह सवेरे ही नमाज अदा की। इसी क्रम में बर्नपुर के न्यू टाउन मुस्लिम अंजुमन मैदान में भी मंगलवार सुबह ईद की नमाज अदा की गई। एक महीने तक रमजान के महीने में रोजा रखने वाले श्रद्धालुओं ने मंगलवार को सुबह ही न्यूटाउन के मुस्लिम अंजुमन मैदान में श्रद्धा पूर्वक ईद की नमाज अदा की। इस मौके पर 75 नंबर वार्ड के पार्षद कंचन मुखर्जी, नसीम खान, राजू खान, नुराज खान, जाकिर खान, मो. आजाद, पिकलु माझी, बाबाई माझी आदि उपस्थित थे। यहां सभी ने श्रद्धा पूर्वक ईद की नमाज अदा की। इसके उपरांत एक दूसरे को ईद की बधाई दी। इस मौके पर पार्षद कंचन मुखर्जी ने कहा कि आसनसोल में सभी धर्मों के लोग हर एक त्यौहार को मिलजुलकर मनाते हैं और यही इस शहर की अनोखी परंपरा और धरोहर है। उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।